मैं हूँ मुश्किल में, याद करते ही

मैं हूँ मुश्किल में, याद करते ही
दोस्त बदले हैं दिन बदलते ही

हर कदम पर थी किस कदर फिसलन
गिर गया मैं ज“रा संभलते ही

फिर नए ज“ख्म दे गया ज़ालिम
कुछ पुराने से घाव सिलते ही

कोरों-कोरों में कांच चुभते हैं
ख़्वाब टूटे हैं आँख खुलते ही

है अजब सल्तनत भी सूरज की
रात बिखरी है दिन संवरते ही

पानियों का जुलूस देखा था
सख़्त चट्टान के दरकते ही

वस्ल में वक्“त ऐसे कटता है
शब गुज़र जाए पल झपकते ही

वस्ल = मिलन, शब = रात्रि

Leave a Reply